जींद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2023 के बाद प्रदेश में आई बाढ़, भारी बरसात के कारण किसानों की लाखों एकड़ फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। भाजपा सरकार की विफलता के कारण आज प्रदेश भर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को उचाना हलके के दौरे पर रहे। उन्होंने मंगलपुर गांव में सतबीर श्योकंद के निधन पर शोक प्रकट किया। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की तरफ से पम्पपिंग की व्यवस्था समय रहते नहीं की गई न ही लगे हुए पंपों को दुरूस्त किया गया।
सरकार को पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए। किसानों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा देना चाहिए। चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने में देरी कर रही है। साल 2023 में प्रदेश के करीब 12 जिलो बाढ़ की चपेट में आए थे। उस समय गठबंधन सरकार में हमने 7वें दिन ही बाढ़ प्रभावित प्रत्येक किसान के खाते में सात हजार रुपये मदद के लिए ट्रांसफर कर दिए गए थे तो अब देरी क्यों हो रही है।
खेतों में जलभराव से किसान की फसल खराब हो चुकी है। किसान के पास खेती ही आय का स्त्रोत होती है। फसल खराब होने से किसान को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। इस मौके पर जोरा सिंह डूमरखा, वीरेंद्र कौशिक, पिरथी डोहाना खेड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
चाबहार बंदरगाह को लेकर तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तक़ी क्या बोले?
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर` लेता है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे 'हिटमैन'
दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट: व्यापारियों के खातों में 694 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड
आईएमसी से टेलीकॉम सिस्टम में स्वदेशीकरण को मिल रहा बढ़ावा : वाइस प्रेसिडेंट,टीसीएस