– आरोपितों के कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटरसाइकिल जब्त
रायपुर, 12 अप्रैल . राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद एवं विधानसभा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों के कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटर सायकल जब्त किया गया है. जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये है. आरोपितों के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध पंजीबद्ध किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में गुलशन कुमार पटेल उर्फ झक्की निवासी ग्राम भालुकोन्हा लवन जिला बलौदा बाजार, नंद कुमार यादव उर्फ विकास यादव निवासी ग्राम तुलसी रावाभांठा मंदिर हसौद, हरि विश्वकर्मा निवासी ग्राम बहनाकाड़ी मंदिर हसौद, धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना निवासी ग्राम मुनरेठी मंदिर हसौद है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुष्यंत वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, ग्राम तुलसी थाना मंदिर हसौद में गत 13 मार्च 2025 को उनके सूने मकान से अज्ञात चोर सोने एवं चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान को चोरी कर ले गया है. इसी प्रकार पीड़ित नरेश क्षत्रीय निवासी मंदिर हसौद ने भी रायपुर के सूने मकान से सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी की रिपाेर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित सूरज साहू ने मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम दरबा स्थित किराना स्टोर्स एवं जूता चप्पल दुकान में चोरी की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया.
चोरी की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपितों की पतासाजी कर घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया. इसी दौरान टीम के सदस्यों को गुलशन कुमार पटेल जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है, के अपराध में संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गुलशन कुमार पटेल की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया.
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेंद्र देवदास उर्फ धन्ना के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नंद कुमार यादव उर्फ विकास, हरि विश्वकर्मा एवं धनेन्द्र देवदास उर्फ धन्ना की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया.
पूछताछ में आरोपितों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही थाना विधानसभा के ग्राम पचेड़ा से एक मोटरसाइकिल भी चोरी करना बताया गया है. चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा मोटरसाइकिल जुमला कीमती लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये जब्त कर चारों आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
कई सालों बाद मकरराशि में प्रवेश कर रहा है वृहस्पति, अब इन पांच राशियों के लोग बनेंगे अरबपति
स्पाइस गर्ल्स के पुनर्मिलन की उम्मीदें बढ़ी!
प्रियंका चाहर चौधरी का फैशन वीक में जलवा: अंकित गुप्ता से ब्रेकअप की अटकलें!
क्या है ऋचा चड्ढा की चिंता? जानें उनकी नई पोस्ट में छिपे गहरे सवाल
हर बुधवार को गणेशजी को प्रसन्न करने के अपनाये ये उपाय, जानिए ये खास बात