धर्मशाला, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh Indian जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता, त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्ष 2023 की विनाशकारी मानसून आपदा के बाद केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने Himachal Pradesh को रिकॉर्ड सहायता राशि जारी की है, जिससे कांग्रेस की राज्य सरकार का ‘केंद्र ने मदद नहीं की’ का झूठा प्रचार पूरी तरह झूठा साबित हो गया है.
बुधवार को जारी एक प्रेस बयान में कपूर ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब Himachal Pradesh के लोग प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे थे, तो राज्य की कांग्रेस सरकार सस्ती राजनीति में लिप्त थी और केंद्र सरकार पर मदद न करने का निराधार आरोप लगा रही थी. उन्होंने कहा कि आज यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र ने न केवल पर्याप्त सहायता भेजी, बल्कि पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट के वैज्ञानिक और पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर यह राशि जारी की गई है.
कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीडीएनए के आधार पर Himachal Pradesh को कुल लगभग 3,190 करोड़ की भारी-भरकम केंद्रीय सहायता प्रदान की है. इसमें से, नवंबर 2023 में 494.41 करोड़ की राशि विशेष रूप से जारी की गई है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में केंद्र का पैसा लग रहा है लेकिन इसका श्रेय हिमाचल सरकार ले रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए भेजा गया यह पैसा हिमाचल के लोगों का हक है. इस फंड में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कपूर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर काम करती है और हिमाचल की जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने Chief Minister से आग्रह किया कि वह राजनीतिक बयानबाजी छोड़कर, ईमानदारी और पारदर्शिता से केंद्र से मिली इस विशाल सहायता राशि का उपयोग पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने में करें.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
महिंद्रा की इन 2 गाड़ियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 3 जगह किया कमाल
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी
हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया
धनतेरस 2025: जानें इस पर्व का महत्व और भगवान धन्वंतरि की पूजा का रहस्य
अरे हीरो... शुभमन गिल ने आकर कंधे पर रखा हाथ, रोहित शर्मा ने नए कप्तान को गले लगा लिया