चतरा, 14 अप्रैल . पत्थलगडा सहित कई प्रखंडों में सोमवार को दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. बेमौसम हुई बारिश से सुखी बकुलिया नदी में जान आ गई. साथ ही खेत खलिहान जल मग्न हो गए. दोपहर एक बजे के बाद डेढ़ घंटे तक आंधी और पत्थर के साथ झमाझम बारिश हुई. दो घंटे तक ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
नावाडीह के सिकीटांड में वज्रपात होने सै मनरेगा बागवानी में आग लग गई. बारिश के कारण सूखी बकुलिया नदी में पानी उतर आया. पत्थलगडा में बैसाख माह में भादो सा नजारा दिखा. खेतों में लगे गरमा फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. खेतों में काटकर रखे गेहूं सहित अन्य फसल बारिश से पूरी तरह भींग गए. खेतों में बारिश का पानी जमा होने से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश से आम और महुआ के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है.
—————
/ जितेन्द्र तिवारी
You may also like
दिल्ली के स्कूलों में ज्यादा फीस वसूली से CM रेखा गुप्ता आग बबूला, बोलीं ऐसे स्कूलों की रद्द करो मान्यता!..
रात को सिरहाने एक तांबे का सिक्का रखे, सुबह देखे कमाल
हनुमान जयंती पर पत्थरबाजी की मुसलमानों ने और पुलिस ने हिंदुओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया
सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित 11 नक्सल बंकर किया ध्वस्त
महिला को झांसे में लेकर जेवरात और नगदी ठगों ने उड़ाये