जौनपुर ,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जौनपुर के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत नगर में खुटहन रोड स्थित फ्लिपकार्ट सेंटर (वेयर हाउस) में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
आग की सूचना मिलते ही खेतासराय और बदलापुर शाखाओं से फायर ब्रिगेड की कुल चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं. पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, आग से लगभग 8 लाख रुपये के पार्सल पैकेट का नुकसान हुआ है.
एहतियात के तौर पर, फ्लिपकार्ट सेंटर की ऊपरी मंज़िल पर चल रहे एक क्लिनिक और पास स्थित अस्पताल को तुरंत खाली कराया गया. इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि को टाला जा सका.
मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया.इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और फायर सर्विस तथा पुलिस टीम ने मिलकर इस पर काबू पाया. उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.देर रात तक घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

वेनेजुएला पर कभी भी हमला कर सकता है अमेरिका? ट्रंप ने सबसे बड़े हमलावर एयरक्राफ्ट कैरियर को भेजा, मादुरो का होगा तख्तापलट!

Foreign Currency Reserve: सोने की बदौलत विदेशी मुद्रा भंडार फिर पहुंचा 700 अरब डॉलर के पार

भूखे कोबरा ने 'निगल' लिया जिंदा सांप, स्नेक कैचर ने उल्टा लटकाया तो 'उगला', रेस्क्यू में दिखा खौफनाक मंजर

मुजफ्फरपुर का चुनावी रण NDA के लिए मुश्किल: 11 सीटों पर जीत का मंत्र देंगे PM मोदी; विपक्ष को उनके 'पत्ते' का इंतजार

25 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : चारों ओर से मिलेगा लाभ, दिन रहेगा खुशनुमा




