रांची, 06 नवंबर(Udaipur Kiran) . Jharkhand के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल) में सहायक जेलर के पद पर नियुक्ति की गई है. हाल ही में जेल के अंदर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जेलर देवनाथ राम के निलंबन के बाद अब दिनेश कुमार वर्मा को बिरसा मुंडा जेल का नया सहायक जेलर बनाया गया है.
यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिनेश वर्मा को मात्र एक माह पहले ही हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में लापरवाही और जेल की गोपनीयता भंग करने के गंभीर आरोप में निलंबित किया गया था.
गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिनेश कुमार वर्मा, जो कि निलंबित सहायक कारापाल थे, उन्हें कार्यहित में तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में सहायक कारापाल के पद पर पदस्थापित किया गया है.
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उनके विरुद्ध पहले से संचालित विभागीय कार्यवाही के नतीजे पर इस नए पोस्टिंग आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यानी उन पर लगे आरोपों की जांच जारी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित




