जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बार फिर फ्लाइट संचालन गड़बड़ा गया. इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस की कई उड़ानें तय समय पर रवाना नहीं हो सकीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-7742 जो सुबह 5:50 बजे जयपुर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली थी, आखिरी वक्त पर रद्द कर दी गई. एयरक्राफ्ट की उपलब्धता न होने के कारण यह निर्णय किया गया. बुधवार को इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे ग्राउंड कर दिया गया था. इसी वजह से पिछले दो दिनों में चंडीगढ़, उदयपुर और इंदौर की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. वहीं, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-1077 जो सुबह 5:05 बजे जयपुर से पुणे के लिए रवाना होनी थी, टेक्निकल इश्यू के कारण उड़ान नहीं भर सकी. एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के बाद जल्द ही फ्लाइट को रवाना किया जाएगा.
स्पाइसजेट की जयपुर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट (एसजी-57 और एसजी-58) आज भी करीब सात घंटे देरी से संचालित हो रही है. तय शेड्यूल के अनुसार दुबई से आने वाली एसजी-58 फ्लाइट सुबह 8:25 बजे जयपुर पहुंचनी थी, लेकिन अब देरी से आएगी. इसके बाद जयपुर से दुबई जाने वाली एसजी-57 फ्लाइट रवाना होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर,` लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप