गोरखपुर, 27 मई . 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने वाले रोहित कुमार मौर्या ने एसडीएम सदर का पदभार संभाला. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने श्री मौर्या पर भरोसा करते हुए सदर तहसील का एसडीएम नियुक्त किया.
मंगलवार काे अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभालते ही कार्यालय में विचाराधीन, अधूरा, बाकी फाइलों पर हस्ताक्षर कर निस्तारण करने का कार्य किया. श्री मौर्या अक्टूबर 2022 में उप जिला अधिकारी का पदभार ग्रहण किया था. श्री मौर्या कैंपियरगंज, गोला, चौरी चौरा में एसडीएम ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में अपना अहम योगदान दे चुके हैं. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने श्री मौर्या के ईमानदारी निष्पक्ष कार्यों को देखते हुए जनपद के महत्वपूर्ण तहसील सदर का एसडीएम नियुक्त किया. श्री मौर्या ने बताया कि शासन और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए सदर तहसील अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चौमुखी विकास करने में अपना अहम योगदान देंगे.
मौर्या ने कहा कि जिलाधिकारी ने जो दायित्व सौंपा है उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आम जनता की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे. कार्यालय में आने वाले जनता की समस्याओं का समाधान बिना किसी भेद भाव के निस्तारण करने का कार्य करेंगे. सदर तहसील के किसी कर्मचारियों के काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा. आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा. शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा जिससे सदर तहसील की आम जनता का चौमुखी विकास हो सके. हरदोई निवासी श्री मौर्या गोरखपुर आने से पहले बलरामपुर में अपनी सेवा दे चुके हैं.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला डर के मारे गए सहम। तुरंत पुलिस बुला ली
धन की कमी से छुटकारा पाने के लिए नहाते समय करें यह मंत्र
मुरैना में चौंकाने वाला मामला: अंतिम संस्कार से पहले जीवित हुआ युवक
हाथ धोने के महत्व: 9 चीजें जिन्हें छूने के बाद तुरंत धोएं हाथ
मंत्री कुंवर विजय शाह के लिए 'यही रात अंतिम, यही रात भारी', कर्नल सोफिया कुरैशी मामले सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई