रतलाम, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के रतलाम जिले में स्थित ग्राम सिमलावदा में Monday को दुर्लभ जीव पैंगोलिन मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पैंगोलिन को रेस्क्यू किया. उसे पिंजरे में बंद कर वन विभाग कार्यालय लाया गया है.
बताया गया है कि ग्रामीण दूलेसिंह दायमा के मकान में sunday रात को पैंगोलिन दिखाई दिया था. तब ग्रामीण ने उसे बिना नुकसान पहुंचाए शौचालय में बंद कर दिया था. सुबह रतलाम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल जो कि गांव सिमलावदा के ही निवासी है, उन्हें सूचना दी. जब गांव में इस जीव के होने की जानकारी मिली तो ग्रामीण इसे देखने पहुंचे. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने दायमा के घर में शौचालय में पैंगोलिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया.
वन विभाग रतलाम परिक्षेत्र के सहायक सुखसिंह डांगी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जाकर जीव को सुरक्षित रेक्स्यू कर वन विभाग कार्यालय में रखा है. वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बाद इसे छोड़ा जाएगा. डांगी के अनुसार उन्होंने भी पहली बार इस तरह का जीव देखा है, जो कि हलके पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. शाम को भी सिमलावदा समेत आसपास के क्षेत्र में जाकर सर्चिंग की है तो कि और भी इस प्रकार के जीव तो नहीं है.
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने बताया कि सुबह गांव के दुलेसिंह दायमा ने इस बारे में बताया. रात भर सुरक्षा कर उसे जीव को सुरक्षित रखा. पहली बार में गांव में इस तरह का जीव देखा गया. रात भर ध्यान रखने पर जायसवाल ने ग्रामीण दायमा को पांच हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित भी किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिल्ली में आईओए ने 2024 पेरिस ओलिंपिक पदक विजेताओं का किया सम्मान
हाईस्कूल अरौद डूबान में तीन विषय के शिक्षक नहीं, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
हरियाणा में टीचर और छात्र की अनोखी प्रेम कहानी: अपहरण का मामला
जिले में फर्जी सिम कार्ड का अवैध कारोबार, चार आरोपित गिरफ्तार
झारखंड के सात जिलों में पिछड़ों की अनदेखी बर्दाश्त योग्य नहीं : अरूण