पश्चिमी सिंहभूम, 7 अप्रैल .
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आठ अप्रैल से पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी और खेल जगत में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगी.
प्रतियोगिता में ग्रुप-बी के सारे लीग मैच चाईबासा में ही खेले जाएंगे, जिससे चाईबासा में क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन क्रिकेट का मौका मिलेगा.
इसके अलावा सुपर डिवीजन के तीन मैच और फाइनल मैच भी चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित किए जाएंगे, जो प्रतियोगिता के रोमांच को और बढ़ा देंगे. प्रतियोगिता की शुरुआत चाईबासा में उद्घाटन मैच के साथ होगी, जिसमें बोकारो की टीम का सामना लोहरदगा से होगा. इसके बाद नौ अप्रैल को रांची का मुकाबला लोहरदगा से और 10 अप्रैल को बोकारो का मुकाबला रांची से होगा. इसी क्रम में 11 अप्रैल को लोहरदगा और रामगढ़ के बीच मुकाबला होगा.
वहीं 12 अप्रैल को रांची और रामगढ़ की टीमें आमने-सामने होंगी और अंत में 13 अप्रैल को बोकारो और रामगढ़ की टीमें मैच खेलेंगी. इन लीग मैचों में प्रत्येक टीम अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
सुपर डिवीजन और फाइनल मैच 15 से
इसके बाद सुपर डिवीजन के मैच 15 से 17 अप्रैल तक खेले जाएंगे, और 19 अप्रैल को फाइनल मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, इसमें प्रतियोगिता की विजेता टीम का नाम तय होगा. इस दौरान राज्य भर के क्रिकेट प्रेमी और दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहकर इन शानदार मुकाबलों का आनंद लेंगे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ⁃⁃
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ⁃⁃
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर ⁃⁃
फरीदाबाद का सब्जी विक्रेता बना करोड़पति, धोखाधड़ी से जुटाए 21 करोड़ रुपये
कानपुर में महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए, छिपे कैमरे से वीडियो बनाने का मामला