हमीरपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेसहारा बच्चों और इसी श्रेणी के 27 वर्ष तक के युवाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला हमीरपुर के 50 लाभार्थियों को 69 लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है। यह राशि सीधे इनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और स्पांसरशिप एवं फोस्टर केयर योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्हांेने बताया कि 19 बेसहारा युवाओं को उनकी शादी के लिए 2-2 लाख रुपये की ग्रांट यानि कुल 38 लाख रुपये दिए गए हैं। इसी प्रकार, 31 बेसहारा युवाओं को मकान निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इनकी 2-2 लाख रुपये की शेष राशि भी फील्ड से वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद दो अलग-अलग किश्तों में हस्तांतरित की जाएगी। जिला स्तरीय समिति ने इसी योजना के 31 नए आवेदनों को भी मंजूरी प्रदान की।
समिति ने 18 वर्ष से कम आयु के 24 बेसहारा बच्चों को स्पांसरशिप एवं फोस्टर केयर योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए भी स्वीकृति दे दी। उपायुक्त ने बताया कि अब जिला में इस योजना के लाभार्थी बच्चों की संख्या 1147 हो गई है। इन बच्चों के पालन-पोषण के लिए प्रतिमाह चार-चार हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण इकाई और जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों से इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि सभी जरुरतमंद बच्चों एवं युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार और सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने दोनों योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान, जिला योजना अधिकारी अरुण चौधरी, अन्य विभागों के अधिकारी, एचपीकेवीएन की जिला समन्वयक निशा कटोच, जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य संगीता कुमारी, चाइल्डलाइन की समन्वयक मनोरमा लखनपाल और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
मरने से चंद` मिनटों पहले इंसानी दिमाग में क्या चलता है? वह किस बारे में सोचता है? जाने सही जवाब
चूने से लगाएं` रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना के साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले
लड़को को टालने` के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे
`किडनी` खराब होने` से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
आज से ही` लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों