मियामी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . स्पेन और बार्सिलोना के पूर्व मिडफिल्डर सर्जियो बुस्केट्स इस साल की मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) सीज़न के अंत में Football से संन्यास लेने जा रहे हैं. इस घोषणा की पुष्टि उनके क्लब इंटर मियामी ने गुरुवार को की.
इंस्टाग्राम पर एक विदाई वीडियो में बुस्केट्स ने कहा, “मुझे लगता है कि अब अपने पेशेवर Football करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है. यह लगभग 20 सालों की अद्भुत यात्रा रही, जिसकी मैंने हमेशा कल्पना की थी.”
बुस्केट्स ने बार्सिलोना अकादमी से अपनी Football यात्रा शुरू की और 2008 में सीनियर डेब्यू किया. उन्होंने क्लब के लिए 18 साल में 700 से अधिक मैच खेले और नौ ला लीगा खिताब तथा तीन चैंपियंस लीग ट्रॉफियां जीतीं. 2023 में उन्होंने मियामी का रुख किया और अपने पूर्व सह-खिलाड़ियों लियोनेल मेसी, जॉर्डी अल्बा और लुइस सुआरेज़ के साथ फिर से टीम में शामिल हुए. स्पेन की राष्ट्रीय टीम के लिए बुस्केट्स ने 143 मैच खेले और 2010 फीफा वर्ल्ड कप और यूरो 2012 जैसी बड़ी सफलताओं में सेंटर की कमान संभाली.
अपनी पीढ़ी के बेहतरीन डिफेंसिव मिडफिल्डर्स में से एक माने जाने वाले बुस्केट्स ने अमेरिका में लीग्स कप और सपोर्टर्स शील्ड भी जीती. वह अपना करियर मियामी की आगामी एमएलएस प्लेऑफ अभियान के साथ समाप्त करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Women's World Cup 2025: फैंस की उपस्थिति में प्रतियोगिता की हुई शानदार शुरुआत, तोड़े कई रिकॉर्ड
e-स्कूटर बेचकर आगे निकली ये कंपनी, Ola-Ather का हुआ ये हाल, बजाज भी रही पीछे
एशिया कप में शून्य पर सवार था पाकिस्तान का यह खिलाड़ी, अब हार्दिक पंड्या से छीन लिया टी20 रैंकिंग में नंबर-1 का ताज
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई` जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
सपा नेता आजम खान का बयान, आरोपों में भ्रष्टाचार का नाम नहीं