Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने राजनाथ सिंह और अमित शाह से की मुलाकात

Send Push

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने शनिवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट भूमिका निभाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में झारखंड एवं तेलंगाना के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, आज थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी से भेंट की और उन्हें एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति सिद्ध होंगे और भारत की जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुलाकात के बाद ट्वीट किया, सी.पी. राधाकृष्णन जी एक अनुभवी नेता हैं, जिनके पास व्यापक संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत की राष्ट्रीय संवाद प्रक्रिया में अमूल्य योगदान देंगे।

इस बीच, सी.पी. राधाकृष्णन ने भी गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, आज नई दिल्ली में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त कर प्रसन्न हूं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत से आने वाले सी.पी. राधाकृष्णन को भाजपा के संगठनात्मक विस्तार में अहम भूमिका निभाने वाला नेता माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनकी उम्मीदवारी न केवल राजग की रणनीतिक सोच को दर्शाती है, बल्कि दक्षिण भारत में पार्टी के सियासी संदेश को भी मजबूत करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Loving Newspoint? Download the app now