हिसार, 16 अप्रैल . इनेलो की जिला स्तरीय बैठक सिरसा रोड स्थित ताऊ
देवीलाल सदन में हुई. इसमें पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने
भाग लिया. बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने बारे मंथन किया गया. बैठक में डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद
लोहान व इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने मुख्य वक्ता के तौर
पर शिरकत की जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतपाल काजला ने की. बैठक को संबोधित
करते हुए डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान
व महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने कहा कि पार्टी की ताकत जमीनी स्तर
के कार्यकर्ताओं में निहित है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों से आज प्रदेश की जनता बुरी तरह से
तंग है. भाजपा सरकार ने आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसा दिया है, जिसके चलते
आमजन के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है. ऐसे में इनेलो ही एकमात्र विकल्प है जो प्रदेश
की जनता की समस्याओं को उठा कर उनका समाधान करवा सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से
अपील की कि वे घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत
बनाने में अपना योगदान दें.
विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा
ने ने सरकार बनाने का दावा कर इनेलो समर्थकों को बरगलाकर अपने साथ जोड़ा था. अब वही
लोग कांग्रेस को आईना दिखाते हुए इनेलो में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा
में इनेलो ही मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में उभर रही है. यही कारण है कांग्रेस व
भाजपा के नेता भी इनेलो में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो के दो विधायक
होते हुए भी वे विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस विधानसभा में अपना नेता प्रतिपक्ष
तक नहीं चुन पाई तो जनता की आवाज कैसे उठाएगी.
इस मौके पर इनेलो जिला अध्यक्ष सतपाल काजला ने कहा कि वे जिला में संगठनात्मक
मजबूती के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला में एक विशेष
अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को इनेलो की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा, ताकि अधिक
से अधिक लोगों को इनेलो से जोड़ा जा सके.
बैठक में चत्तर सिंह स्याहड़वा, राजेश गोदारा, सतबीर सिसाय, देवीलाल सिहाग,
तनूजा कश्यप, बलराज सभ्रवाल, यशपाल गोदारा, विजय जैन, एडवोकेट गंगाराम, एडवोकेट प्रदीप
बाजिया, एडवोकेट विनोद कस्वां, साहिलदीप कस्वां, रमा जाखड़, सुशीला गोदारा, ललिता टाक,
सुनीता, सुखदेवी अग्रोहा, सुभाष टाक, अतर सिंह पातड़ नम्बरदार, राजू तलवंडी, तेलूराम
सरपंच, विकास श्योराण व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित
रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
नवजात शिशुओं के रोने के पीछे का रहस्य: जानें क्यों रोते हैं बच्चे जन्म लेते ही
एंटीबायोटिक्स के दुष्प्रभाव: 60 वर्षीय महिला की जीभ हुई काली और उगे बाल
लाल चींटियों को बिना मारे घर से भगाने के आसान घरेलू उपाय
माँ की अनमोल बलिदान: बच्चे की जान बचाने के लिए दी अपनी हड्डी
गर्मियों में सेहत के लिए दही और किशमिश का घरेलू नुस्खा