भीलवाड़ा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के खरेड़ गांव में रविवार को बरसाती नाले में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे जंगल में बकरियां चराने गए थे, तभी अचानक नाले के गहरे पानी में फिसलकर डूब गए। मृतकों की पहचान सांवर और शैतान भील के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 12 वर्ष थी। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण दोनों बालक अपने घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर निकले थे। इसी दौरान वे बरसाती नाले में डूब गए। जंगल में मौजूद अन्य पशु चराने वालों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सवाईपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
बच्चा होने की दवा देने के बहाने महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक गिरफ्तार
ग्वालियरः तिघरा जलाशय के तीन गेट खोले गए, लगभग चार हज़ार क्यूसिक पानी निकाला
मराठी पर गर्व, लेकिन हिंदी देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा: नवनीत राणा
उत्तराखंड : 'ग्रामोत्थान परियोजना' से 10 हजार से अधिक गरीब परिवारों को मिला रोजगार का सहारा
वाराणसी : सावन में भक्तों के लिए खास इंतजाम, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे काशी विश्वनाथ