रांची, 12 मई . झारखंड में भीषण गर्मी के दौरान बीच-बीच में हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिल रही है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बीच-बीच में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने 15 से 17 मई तक कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की सम्भावना व्यक्त की है. विभाग ने जिन जिलों के लिए बारिश की संभावना व्यक्त की उनमे 15 मई को राज्य के पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष अन्य जिले शामिल हैं.
वहीं 16 मई को राज्य के कुछ इलाकों में भी गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की सम्भावना है.
इसके साथ- साथ राज्य के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इनमें 13 और 14 मई को राज्य पूर्वी जिले और 15 मई को राज्य के पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष भागों में लू चलने, 40-50 किमी की गति से तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को रांची में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, जमशेदपुर में 40.7, डालटेनगंज में 40.7, बोकारो में 39.1 और चाईबासा में तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र
रोहित शर्मा के बाद अब Virat Kohli ने फैन्स को दिया बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास लेने का एलान
राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी का मंथन, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक
RCB स्क्वॉड में जोश हेजलवुड को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ले चुका है कोहली से पंगा
इब्राहीम अली खान का क्रिकेट से अभिनय तक का सफर