रायपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर से खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है। यहां रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदान या असुरक्षित स्थानों पर न रुकें और आवश्यक सावधानी बरतें।
गुरुवार की रात राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं आज शुक्रवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में कांकेर, कोंडागांव, मोहला-मानपुर, बालोद, नारायणपुर, बलौदाबाजार जिले में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। रायपुर और रायगढ़ में देर रात से ही बूंदाबादी हो रही है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
पिता ने जवान बेटे को उतारा मौत के घाट
मंत्रीस्तरीय बैठक में सुतिया जनजातीय संगठनों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव आपके साथः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर गाय बचाने के चक्कर में ट्रक पलटने से लगा जाम
डीसी कार्यालय के कर्मी की सड़क हादसे में मौत