कानपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की जाने वाली फसलों की प्रजातियों का नाम चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के नाम पर रखा जाए, जिससे इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक हो सके। तोरिया मिनीकिट वितरण का लक्ष्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, इसलिए कृषकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। एक से 25 सितम्बर तक राई एवं सरसों के मिनीकिट की बुकिंग ऑनलाइन की जा रही है, जिसके आधार पर चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली से होगा। यह बातें गुरुवार को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही।
चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसए) में मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कृषकों ने कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन टोकन मनी जमा की थी, उनकी धनवापसी तत्काल सुनिश्चित की जाए। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों को लक्ष्य दिया गया कि धान की उत्पादकता 30 कुंटल/हेक्टेयर से बढ़ाकर 45 कु/हे, गेहूँ की उत्पादकता 41 कु/हे से बढ़ाकर 55 कु/हे, राई/सरसों की उत्पादकता 13 कु/हे से बढ़ाकर 22 कु/हे, दलहन की उत्पादकता 12 कु/हे से बढ़ाकर 20 कु/हे तथा मक्का की उत्पादकता 29 कु/हे से बढ़ाकर 70 कु/हे करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही नई प्रजातियों का विकास किया जाए।
बैठक के उपरान्त उन्होंने बीज विकास निगम के परियोजना कार्यालय एवं बीज विद्यायन संयंत्र, कल्याणपुर का भी जायजा लिया और बीजों की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया। इस अवसर पर बीज विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था के प्रबन्ध निदेशक पीयूपी शर्मा, बीज प्रमाणीकरण संस्था के निदेशक टीपी चौधरी तथा परियोजना निदेशक बीज विकास निगम उमाशंकर उपस्थित रहे।
इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक, कानपुर मण्डल श्रीदेव शर्मा, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर डॉ. आरएस वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी आरपी कुशवाहा सहित मण्डल के अन्य जनपदों के जिला स्तरीय कृषि अधिकारी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ. आनन्द कुमार सिंह एवं सभी अनुभागाध्यक्षों ने भी बैठक में प्रतिभाग किया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
`घर` में घुस` जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
रोहिणी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा
धनबाद कोयला खदान हादसा: वैन के 300 फीट नीचे गिरने से छह मज़दूर लापता
धनबाद में भू-धंसान के दो बड़े हादसे, छह मजदूरों की मौत की आशंका, आधा दर्जन घर जमींदोज (लीड-1)