Next Story
Newszop

वाराणसी नगर निगम ने लोकल फार वोकल के संदेश के साथ अपशिष्ट सामग्री से तैयार की आकर्षक तिरंगा राखियां

Send Push

—असली नायकों सफाई कर्मचारी,पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बांधकर किया सम्मानित

वाराणसी,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम ने लोकल फार वोकल के संदेश के साथ अपशिष्ट सामग्री से आकर्षक तिरंगा राखियां तैयार की है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने स्कूली बच्चों से शहर के सफाई कर्मियों और मुख्य नगर स्वाथ्य अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी को भी तिरंगा राखी बंधवाई। इसके पहले टीम ने कंपोजिट विद्यालय तुलसीपुर का भ्रमण किया । और विद्यालय की प्रधानाचार्या से चर्चा कर स्वच्छ तिरंगा राखी, निर्माण कार्यशाला आयोजित की ।

बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं उनके भीतर देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए उन्हें तिरंगे की थीम पर राखी बनाने के लिए प्रेरित किया गया। नगर निगम की डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह के नेतृत्व में टीम ने एल0आई0सी0 संस्था के साथ मिलकर स्कूलों में एक अभियान चलाया । नगर निगम के अफसरों के अनुसार नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर चल रहे स्वच्छता अभियान में रक्षाबंधन पर्व को देखते हुये सफाई टीम ने आई0ई0सी0 टीम आल इंण्डिया के साथ मिलकर कुछ अलग करने का मन बनाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘‘लोकल फार वोकल’’ के तहत प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पुराने कागज़, पत्तियाँ, रिबन आदि को मिलाकर आकर्षक तिरंगी राखियॉ तैयार कराई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now