नई दिल्ली, 5 अप्रैल . मैनचेस्टर सिटी के दिग्गज मिडफील्डर केविन डी ब्रुइन ने शुक्रवार को एक भावुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि वह इस सीजन के अंत में क्लब को अलविदा कह देंगे.
डी ब्रुइन ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“आपने यह पोस्ट देखी, तो शायद समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं. सीधे मुद्दे पर आता हूं – यह मेरे मैनचेस्टर सिटी करियर के आखिरी कुछ महीने हैं.”
“यह लिखना आसान नहीं है, लेकिन हम फुटबॉलर्स जानते हैं कि यह दिन एक न एक दिन जरूर आता है. वह दिन आज है – और आप सबको यह खबर सबसे पहले मुझसे मिलनी चाहिए थी.”
2015 में जर्मन क्लब वोल्फ्सबर्ग से मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए डी ब्रुइन ने क्लब के साथ 16 ट्रॉफी अपने नाम की हैं. इनमें 2022-23 सीजन में ऐतिहासिक ट्रेबल जीत भी शामिल है.
अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 16 गोल और 15 असिस्ट किए और क्लब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. कुल 413 मैचों में डी ब्रुइन ने 106 गोल और 174 असिस्ट किए. वह प्रीमियर लीग के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में गिने जाते हैं.
डी ब्रुइन ने लिखा, “फुटबॉल ने मुझे आप सभी से और इस शहर से जोड़ा. जब मैं अपना सपना पूरा करने आया था, तब नहीं जानता था कि यह दौर मेरी जिंदगी बदल देगा. इस शहर, इस क्लब और इन लोगों ने मुझे सबकुछ दिया. और मैंने भी बदले में सब कुछ झोंक दिया – और हम सब कुछ जीत गए.”
उन्होंने आगे कहा,“मेरी पत्नी मिशेल और हमारे बच्चे सूरी, रोम, मेसन और मैं – सभी इस शहर और इसके लोगों के हमेशा ऋणी रहेंगे. ‘मैनचेस्टर’ हमारे बच्चों के पासपोर्ट पर ही नहीं, बल्कि दिलों में भी रहेगा. यह हमेशा हमारा घर रहेगा.”
33 वर्षीय डी ब्रुइन मैनचेस्टर सिटी के उस दौर के अहम सदस्य रहे हैं, जब क्लब ने अंग्रेजी फुटबॉल पर अपना दबदबा बनाया. वह दो बार (2019-20 और 2020-21) प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुने गए.
प्रीमियर लीग में वह अब तक कुल 118 असिस्ट कर चुके हैं, जो ऑल-टाइम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.
उनका कॉन्ट्रैक्ट जून के अंत में समाप्त हो रहा है, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह 14 जून से 13 जुलाई तक होने वाले क्लब वर्ल्ड कप में टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं.
डी ब्रुइन के विदाई की घोषणा के साथ एक युग का अंत हो गया है, लेकिन उनकी उपलब्धियां उन्हें हमेशा फुटबॉल इतिहा
स में अमर बनाए रखेंगी.
—————
दुबे
You may also like
'भारत' इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित विकास में ग्लोबल लीडर बनने के लिए तैयार : पीयूष गोयल
केवल खूबसूरत नहीं स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम 'मौलश्री', दांत से लेकर पेट की बीमारी का है परम शत्रु
भारत-श्रीलंका के बीच अटूट बंधन : कोलंबो में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ द्विपक्षीय चर्चा के बाद पीएम मोदी
पहले खूबसूरत GF को पीटा, फिर SUV से कुचला, अफसर के बिगड़ैल बेटे ने कर दी हालात खराब… ⁃⁃
कच्चाथीवू विवाद: प्रधानमंत्री मोदी से स्टालिन की अपील, श्रीलंका के साथ उठाएं मछुआरों का मुद्दा