जौनपुर,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल Indian कायस्थ महासभा 7235 द्वारा गुरुवार शाम भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा उर्दू बाजार स्थित बारीनाथ मठ के प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर पर आरती पूजा करने के पश्चात शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रूहट्टा मोहल्ले स्थित चित्रगुप्त मंदिर पहुंची. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
बारीनाथ मठ से शुरू हुई शोभायात्रा में चित्रांश समाज के साथ अन्य समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह उप जिलाधिकारी अजय अंबष्ट, अपर Superintendent of Police शहर आयुश श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त के रथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया. जुलूस कोतवाली चौराहा, चहरासु, केसरी बाजार, शाही पुल और ओलंदगंज होते हुए रूहट्टा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में आरती के बाद समाप्त हुई. मार्ग में भक्ति संगीत और जयकारों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया. जगह- जगह लोगों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा किया गया.
शोभायात्रा के शुभारंभ से पूर्व एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव और अजय अम्बष्ट ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अजय अम्बष्ट और एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने भगवान चित्रगुप्त का विधिवत पूजन-अर्चन किया. पूजन के बाद एक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले चित्रांश बंधुओं ने जिलाधिकारी का स्वागत किया.
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने भगवान चित्रगुप्त के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिसके हाथ में कलम हो और दवात में स्याही हो, वह किसी का भी भाग्य बदल सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वयं वर्षों से भगवान चित्रगुप्त की पूजा करते आ रहे हैं और कलम से जुड़े लोगों को उनका पूजन अवश्य करना चाहिए.
इस अवसर पर सरस चंद श्रीवास्तव, मनोज अग्रहरी, दिनेश चंद श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव ‘साधु’, रविंद्र अग्रहरि, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ‘बच्चा भैया’, गिरिजेश श्रीवास्तव, दयाल सरन श्रीवास्तव, डॉ. उमाकांत श्रीवास्तव, रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, अजय वर्मा ‘अज्जू’, दयाशंकर निगम और विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ‘दीपक’ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

लिंगानुपात सुधार में हरियाणा के इस गांव को मिला बेस्ट विलेज अवार्ड, 1000 लड़कों के मुकाबले 1564 बेटियों का जन्म

PM Kisan 21 Installment : नवंबर में राशि सीधे DBT से आएगी आपके खाते में

Vastu Tips : ये 5 जगहें हैं जहा बैठकर खाना बनाता है आपके लिए कंगाली का रास्ता

Tulsi Puja : तुलसी के ये आसान उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत

खत्म हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव ने` बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप





