Next Story
Newszop

गेहूं निकालते समय थ्रेसर में फंसा युवक, मौत

Send Push

सिराेही, 12 अप्रैल . आबूरोड में शनिवार सुबह खेत पर गेहूं निकालते समय एक युवक थ्रेसर मशीन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक का शरीर पूरी तरह मशीन में चला गया, केवल पैरों का हिस्सा ही बाहर दिख रहा था. पुलिस ने मशीन को मोर्चरी पहुंचाया, जहां उसे खोलकर शव निकाला गया.

सदर थाने के एसआई गोकुलराम ने बताया कि घटना आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र स्थित तलवार नाका इलाके की है, जहां शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे झामर निवासी नाथूराम (18) पुत्र अन्नाजी अपनी बुआ के खेत पर गेहूं निकालने गया था. खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाले जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नाथूराम गेहूं के साथ मशीन में खिंच गया और थ्रेसर में फंस गया. लोगों ने तुरंत मशीन बंद कर दी, लेकिन तब तक युवक का पूरा शरीर थ्रेसर में समा चुका था. केवल पैरों का आखिरी हिस्सा ही बाहर दिखाई दे रहा था.

सूचना मिलते ही गिरवर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. युवक का शव मशीन में बुरी तरह फंसा हुआ था, इसलिए थ्रेसर को वहीं से निकालना संभव नहीं था. ऐसे में पुलिस ने पूरी थ्रेसर मशीन को ही माेर्चरी पहुंचाया. थ्रेसर को खोलकर शव के टुकड़े बाहर निकाले गए. पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now