धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर से 52.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस टीम को यह सफलता नूरपुर पुलिस थाना के तहत कंडवाल स्थित चक्की पुल में वीरवार देर शाम गश्त के दौरान मिली। पुलिस ने इस मामले में नसीब कुमार पुत्र रूप लाल निवासी गांव मैहरका डाकखाना डन्नी तहसील नूरपुर जिला कांगडा से 52.12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियोग की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी पहले भी चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
पति की जीभ काटकर खाई और खून भी पियाˈ फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
हिमालय में अनियंत्रित निर्माण की चरम सीमा भी पार, चेतावनियों की अनदेखी का नाम धराली और हर्षिल का हश्र!
गुजरात में शराबबंदी के बीच अहमदाबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, टॉयलेट और स्विच बोर्ड के पीछे छुपाई गई थीं बोतलें
हुमायूं के मकबरे के पास बड़ी दुर्घटना, कमरे की दीवार ढहने से कई लोग मलबे में दबे
श्रीलंका के इस पूर्व ऑलराउंडर को तगड़ा झटका, मैच फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराते हुए ICC ने लगाया 5 साल का बैन