New Delhi, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक कहा.
बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिसका पहला टेस्ट Thursday को Chennai के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरु हुआ.
जियो सिनेमा से बात करते हुए सरफराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में बुमराह के प्रदर्शन को याद किया और बताया कि कैसे इस स्टार तेज गेंदबाज ने विकेट लेकर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.
जियो सिनेमा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में सरफराज के हवाले से कहा गया, आपने कुछ महीने पहले ही टी20 विश्व कप फाइनल में उनका जादू देखा था, जब खेल हमारे हाथ से फिसल रहा था और उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने ऐसा कई बार किया है, जब टीम संघर्ष कर रही होती है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.
37 टेस्ट में बुमराह ने 20.69 की औसत से 159 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 रहा है. नौ घरेलू टेस्ट में बुमराह ने 16.36 की औसत से 33 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा है.
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की बात करें तो बांग्लादेश ने Chennai टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत का शीर्ष क्रम ध्वस्त हो गया और टीम 34 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (118 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 56) और ऋषभ पंत (52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39) ने चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर भारत को खेल में वापसी दिलाई, हालांकि भारतीय टीम 144 रनों पर 6 विकेट खोकर फिर से मुसीबत में आ गई, लेकिन यहां से अश्विन (नाबाद 102) और जडेजा (117 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 86* रन) ने नाबाद 195 रनों की साझेदारी कर दिन का अंत 339/6 पर किया. शतक बनाने के बाद अश्विन नाबाद हैं. पहले दिन स्टंप्स के समय अश्विन 91.07 की स्ट्राइक रेट से 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान
सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं यह खास पत्ता, हफ्तेभर में दिखेगा असर
पराली जलाने वाले 12 किसानों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस का पांच घंटे चला धरपकड़ अभियान, 89 अभियुक्त गिरफ्तार
चिकित्सा विज्ञान में सफलता : एक जीन की वजह से पता चला 30 बीमारियों का डायग्नोसिस