हावड़ा, 15 अप्रैल . जिले के जगतबल्लभपुर थाना अंतर्गत पंथिहाल शिवानंदबाटी इलाके में बस की चपेट में आने से युवक घायल हो गया. खबर लिखे जाने तक घायल युवक की पहचान नहीं हो सकती थी.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हावड़ा जिले के जगतबल्लभपुर थाना अंतर्गत पांतिहाल शिवानन्दबाटी इलाके में हावड़ा आमता रोड पर एक चाय की दुकान के सामने अपनी बाइक रोककर एक युवक चाय पी रहा था. तभी रामपुर से तेज गति से हावड़ा जा रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक घटनास्थल से काफी दूर छिटककर जा गिरा. स्थानीय लोगों ने उसे जगतबल्लभपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पाकर जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए चाय की दुकान के पास बंपर लगाए थे. रामपुर से हावड़ा जाने वाली बस तेज़ गति से आ रही थी. सड़क पर बम्पर था. यदि यह बम्पर सही जगह पर होता तो दुर्घटना नहीं होती. लापरवाही से गाड़ी चलने के कारण यात्रियों से भरी बस ने बाइक को टक्कर मार दी और करीब 150 मीटर तक घसीटती चली गई. जगतबल्लभपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ गंगा
You may also like
सभी की संकल्पशक्ति और सहभागिता से भारत पुनः बनेगा विश्वगुरु : मंत्री परमार
बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा समर कैम्पः मंत्री संपतिया उइके
अगर तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो बस रोज़ करें ये एक काम, चौंका देंगे नतीजे
मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन के नीचे छिपा खजाना: हीरे और सोने की खदानों का खुलासा
PBKS vs KKR, Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़