उत्तरकाशी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) बीते 29 जुलाई को अतिवृष्टि से बंद यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास वाशआउट होने के बाद आवाजाही बहाल करने के लिए वैली ब्रिज का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द दो से तीन दिनों में वैली ब्रिज तैयार होकर पुनः आवाजाही सुचारू हो जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि अतिवृष्टि से वाशआउट वाले हिस्से में वैली ब्रिज तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बताया कि यमुनोत्री हाईवे बहाली के कार्य में दिन रात कार्य किया जा रहा है और वैली ब्रिज निर्माण को तीव्र गति से पूर्ण किया जा रहा है।
वैली ब्रिज से दो से तीन दिन में आवाजाही सुचारू हो जायेगी। कहा कि जब तक ओजरी में वैली ब्रिज बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को पैदल मार्ग से सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की व्यवस्था की हुई है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!
क्या प्रिया भवानी शंकर का नया हॉरर प्रोजेक्ट 'डिमोंटे कॉलोनी 3' दर्शकों को डरेगा?
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी