Next Story
Newszop

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत

Send Push

पटना, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड अन्तर्गत खंगराडीह गांव में रविवार को नहाने के दौरान पांच बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

पुलिस के अनुसार कटरा प्रखंड के खंगुराडीह एवं बंधपुरा पंचायत के सीमा पर चौर (खाली जगह) में गोरधुवा पुल के नजदीक डूबने से खंगुराडीह गांव के पांच बच्चो की मौत हो गयी। यह घटना नहाने के दौरान घटी। मृतकों की पहचान खंगुराडीह के ही मोहम्मद अनस (15), पिता मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद हिदायतुल्ला ( 14), पिता मोहम्मद रेयाज, मोहम्मद हमजा अली (12), पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा, मोहम्मद रहमान ( 12) पिता मोहम्मद अफताब और मोहम्मद अब्बू तालीम ( 12), माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे नहाने के दौरान गड्ढे में फंस गये और फिर डूबने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्णा मेडिलक कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) भेज दिया है। इस बड़े हादसे को लेकर पीड़ित परिवार के साथ ही गांव-समाज में मामतम का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now