भोपाल, 12 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना अपनी शुरुआत के समय से ही कांग्रेसियों की आंखों में खटकती रही है और वे इसके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी हथकंडों पर नहीं, बल्कि जनहित की योजनाओं पर विश्वास करती है. मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठे वादों पर विश्वास करती है. कांग्रेस पार्टी अपने झूठे वादों से प्रदेश की जनता और भोले-भाले किसानों को ठग चुकी है. इसके अलावा कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी उसने जनता से जो वादे किए थे, उनके पूरे होने का जनता अभी भी इंतजार कर रही है.
चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा नारी शक्ति के सशक्तीकरण के लिए संकल्पित है. चाहे नारी शक्ति वंदन अधिनियम हो, ट्रिपल तलाक विरोधी कानून हो, या फिर लखपति दीदी, उज्ज्वला और ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं हों, ये सभी माता-बहनों की बेहतरी तथा उनके सशक्तीकरण के लिए लागू की गई हैं. लाडली बहना योजना भी ऐसी ही एक योजना है, लेकिन दुर्भाग्य से इस योजना की लोकप्रियता से घबराई कांग्रेस पार्टी लगातार इसके खिलाफ दुष्प्रचार कर ही है. पहले कांग्रेस ने यह कहकर माता-बहनों को बरगलाने की कोशिश की, कि यह योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि भाजपा की सरकार इस योजना को लंबे समय चला नहीं पाएगी, लेकिन योजना लागू हुए दो साल से अधिक समय हो चुका है और यह योजना बराबर चल रही है. यही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्य भी मध्य प्रदेश से शुरू हुई इस योजना का अनुसरण कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि इस योजना और भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाने की बजाय अपने गिरेबान में झांके और उन पापों का प्रायश्चित करें, जो उसके नेताओं ने नारीशक्ति को अपमानित करके किए हैं.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
IPL 2025: ऐतिहासिक रनचेज करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
6,6,6,6... आखिरी ओवर में स्टोइनिस का कहर! शमी की गेंदों पर लगी छक्कों की माला; देखिए VIDEO
कोचेला 2025 में 'द व्हाइट लोटस' सीजन 3 की कास्ट का शानदार मिलन
जांजगीर चांपा : प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्लास्ट-फर्नेस में बड़ा हादसा,13 कर्मचारी हुए घायल
शासकों के लिए आज भी आदर्श हैं सम्राट विक्रमादित्य: उप राष्ट्रपति धनखड़