आम जनजीवन हुआ प्रभावित,वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी
झांसी, 3 मई . शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. सुबह के समय ग्रामीण अंचल में तेज बारिश होने की सूचना मिली तो वहीं दोपहर बाद महानगर में भी तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने पर मौसम सुहाना हो गया. वहीं आम जनजीवन तेज आंधी के चलते अस्त व्यस्त भी हुआ और वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई.
शनिवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे.र ह रहकर शीतल हवा बह रही थी. मौसम विभाग पहले ही आगामी 5 दिन तक मौसम बदलते रहने की घोषणा कर चुका है. इसके चलते प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश भी हो रही है. जिले के ग्रामीण अंचल में भी सुबह बारिश की सूचना मिली. टहरौली क्षेत्र के बघेरा गांव में करीब आधे से 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे वाहनों की रफ्तार थम गई. वहीं आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया. जबकि बारिश होने से तेज गर्मी में राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. दोपहर के बाद महानगर में भी तेज आंधी चली. करीब 40किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. चारों ओर धूल का गुब्बार था. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स फट गए. आसमान में बादल गरजते रहे साथ में हल्की बूंदाबांदी भी कहीं कहीं देखने को मिली. आगामी तीन-चार दिन तक मौसम ऐसे ही करवटें बदलता रहेगा, ऐसा मौसम विभाग का पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
इस IPO के भारी भरकम GMP को देख खुलते ही मचा धमाल, कुछ ही मिनटों में कई गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में लगी आग
कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवदेन, कितना होगा ख़र्च और क्या हैं योग्यताएं
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… 〥
पोषक तत्वों से भरपूर भिंडी, गर्मी के लिए है बेस्ट
हॉर्न बजाने से मना किया तो चालक ने सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ा दी गाड़ी, 6 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी