Next Story
Newszop

बैंक का राष्ट्रीयकरण दिवस और किसान दिवस पर विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

Send Push

भोपाल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैंक के राष्ट्रीयकरण दिवस एवं किसान दिवस के अवसर पर शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया भोपाल अंचल द्वारा एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन होटल क्रीसेंट सीहोर में किया गया। कार्यक्रम कार्यकारी निदेशक पीआर राजगोपाल की गरिमामयी अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बैंक द्वारा संचालित विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के बारे में जागरूक करना था, जिनमें पीएम- किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) तथा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत दी जा रही वित्तीय ऋण पोषण योजनाएं शामिल थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआर राजगोपाल ने किसानों के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान की सराहना की और बैंक द्वारा उनके आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। अपने उद्द्बोधन में उन्होंने कहा किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और बैंक ऑफ इंडिया उनके विकास और कल्याण के लिए सदैव समर्पित एवं तत्पर है। उन्होंने किसानो की उत्पादकता, स्थिरता और आजीविका बढाने के लिए प्रगतिशील कृषि तकनीको को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्लेम चेक लाभार्थियों को वितरित किए गए तथा किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, कुछ प्रशंसनीय कार्य करने वाले किसानों को मंच पर सम्मानित भी किया गया।

पी. आर. राजगोपाल द्वारा स्वयं सहायता समूहों (SHGs), प्रगतिशील किसानों एवं आरएसईटीआई (RSETI) लाभार्थियों को ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह आउटरीच पहल वित्तीय समावेशन तथा डिजिटल बैंकिंग के प्रति ग्रामीण समुदाय को जागरूक करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक कार्यालय भोपाल से फील्ड महाप्रबंधक संजय श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार तथा सहायक महाप्रबंधक भंवर लाल हर्ष के अतिरिक्त आंचलिक कार्यालय भोपाल से आंचलिक प्रबन्धक बिकास रंजन पटनायक, उप आंचलिक प्रबन्धक संगीता गुप्ता सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा भोपाल एवं सीहोर जिलों से आए 500 से अधिक किसान उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now