बीजिंग, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत भ्रमण के शौकीन चीन के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय दूतावास ने बुधवार को घोषणा की कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक पर्यटन वीजा के आवेदन कर सकते हैं। भारत के इस फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
ग्लोबल टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, चीन स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वीबो अकाउंट के माध्यम से यह घोषणा की। भारतीय दूतावास ने कहा कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक पर्यटन वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही समय लेकर बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझू स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों में व्यक्तिगत रूप से अपना पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
चाइना डेली अखबार की खबर के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पांच साल के अंतराल के बाद यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। चीन अब दोनों देशों के बीच कार्मिक आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए भारत के साथ संवाद और परामर्श जारी रखने को तैयार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ने भारत के इस कदम को सकारात्मक लिया है। भारत का यह निर्णय दोनों पक्षों के साझा हितों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि चीन स्थित भारतीय दूतावास ने पर्यटन वीजा आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया कि 24 जुलाई से चीन के नागरिक भारत जाने के लिए पर्यटन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौतˏ
ये भविष्यवाणी टलेगी नहीं, चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला हैˏ
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपलˏ
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगेˏ
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायतˏ