फतेहपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बाजार जाने के लिए घर से निकली किशोरी को शादी का झांसा देकर दो युवक बहला फुसला कर अगवा कर ले गये। शुक्रवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जहानाबाद थाना व कस्बा निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री विगत 8 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे के बाजार जाने के लिए कह कर घर से निकली थी, जो वापस लौट कर नहीं आई। जिसकी सभी जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। बाद में जानकारी मिली कि पुत्री को जनपद हमीरपुर के थाना भरुआ के गाँव शिवरामपुर पतेउरा निवासी राहुल कुमार व उसी गाँव का उसका साथी सुधीर कुमार पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपने गाँव ले गये हैं।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना कि पिता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किशोरी की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया था संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो '
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने, नाना पाटेकर की क्रांतिवी' का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गया '
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना '
आज का कुंभ राशि का राशिफल 12 जुलाई 2025: दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, परिवार के साथ अच्छा वक्त कटेगा
आज का कर्क राशिफल, 12 जुलाई 2025 : दिन रहेगा खुशनुमा, मिलेगा कोई शुभ समाचार