भागलपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । वेतन वृद्धि और सेवा समायोजन की मांग को लेकर जिले भर के डाटा ऑपरेटर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आज समाहरणालय गेट पर सैकड़ों की संख्या में जुटे डाटा ऑपरेटरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी डाटा ऑपरेटरों का कहना है कि वर्षों से काम करने के बावजूद उन्हें स्थायी नहीं किया गया और न ही वेतन में कोई सुधार किया गया है। उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सेवा समायोजन और वेतन वृद्धि को लेकर ठोस कदम उठाए।
आक्रोशित डाटा ऑपरेटरों ने यह भी ऐलान किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बहिष्कार में केवल वे ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। डाटा ऑपरेटरों का कहना है कि उनकी अनदेखी अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है। जब तक सरकार मांगें नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
दुर्गापुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाएं
सलमान खुर्शीद ने बिहार मतदाता सूची पर उठाए सवाल
दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सलाह को लेकर मप्र के मुफ्ती ए आजम का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल
खाद्य सुरक्षा का छापा, दही- दूध में तैर रही थी सैंकड़ों मख्खी, मदर डेयरी सील
राजगढ़ः चाकू की नोंक पर युवक का अपहरण कर ले जाने वाला एक आरोपित गिरफ्तार,एक फरार