धमतरी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सभी अमृत सरोवर में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम विशेष रूप से “एक सरोवर, एक संकल्प-जल संरक्षण” थीम पर आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन मनरेगा योजना के तहत किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल पर ध्वजारोहण के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन का आधार है, और अमृत सरोवर न केवल जल संचयन का माध्यम है बल्कि ग्रामीण आजीविका, पर्यावरण संरक्षण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण धरोहर हैं।
कार्यक्रम के दौरान सरोवर की साफ-सफाई, पौधारोपण, तथा जन-जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। ग्राम पंचायतों, स्व-सहायता समूहों, युवा मंडलों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राेमा श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहल न केवल आजादी का जश्न मनाने का माध्यम होगी, बल्कि जल संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास का भी प्रतीक बनेगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
महाराष्ट्र : महापालिका आयुक्त ने लॉन्च किए 'रोड मित्रा' और 'नो योर एरिया ऑफिसर' ऐप्स
हिंदी सिनेमा की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी, जिनकी मौत ने दुनिया को कर दिया था हैरान
19 वर्षीय युवती की 67 वर्षीय व्यक्ति से शादी, हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार
बिहार एसआईआर: सुप्रीम कोर्ट ने किस बात पर कहा- अगर ऐसा हुआ तो पूरी प्रक्रिया को रद्द कर सकते हैं
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केलेˈ के पास हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से