16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेंगी स्पेशल बसें
एसी-नॉन एसी और वॉल्वों बसों के फेरे बढ़ाएं
गुरुग्राम, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिवाली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए Haryana रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. Haryana रोडवेज ने 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक स्पेशल बसों के साथ-साथ नॉन ऐसी, ऐसी और वॉल्वों बसों के फेरे भी बढ़ाए हैं और नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. अतिरिक्त बसें बढ़ने से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर आने जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा.
बुधवार को Haryana रोडवेज के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. दिवाली जैसे बड़े पर्व पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया गया है. लोकल रूटों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं और नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.
सिरसा के लिए सुबह 5ः00, 9ः00 और 11ः00, जींद के लिए सुबह 8ः00 और दोपहर 2ः00 बजे वहीं रोहतक जाने वाले यात्रियों के लिए सुबह 8ः30, 9ः30, 10ः30, 11ः30 और शाम 5ः00, 5ः40, 6ः30, 7ः00 बजे बसें चलेंगी. रेवाड़ी के लिए सुबह 8ः30, 9ः00, 9ः30, 10ः00 और शाम 4ः00, 5ः00, 6ः00, 7ः00 बजे और कोसली के लिए सुबह 6ः45, 8ः10, 9ः06, 10ः06, दोपहर 12ः54, 2ः42, 3ः10, 3ः45, 4ः10 और 5ः06 बजे चलेंगी.
चंडीगढ़ रूट पर 21 अतिरिक्त बसें चलाई गई है जो सुबह 4.00, 5.00, 6.00, 7.00, 8.00, 8.30, 9,15, 10.30, 11.00 वहीं दोपहर 1.30 और रात 11.20 बजे तक बसें चलेंगी. चंडीगढ़ के लिए ऐसी बसें सुबह 3.30, 5.30. 6.30, 7.30, 9.45 और शाम के समय 5 बजे और रात 9 बजे चलेंगी. वॉल्वों बसें सुबह 5 बजे, 11.30 बजे और रात 10.00 बजे चलेंगी. आगरा, जयपुर सहित लंबे रूटों पर भी अतिरिक्त बसें चलाई और इनका टाइम टेबल भी तय कर दिया है.
रोडवेज के निरीक्षक दुलीचंद के अनुसार सभी बस सेवाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा और बस संचालन की निगरानी के लिए सहायक निरीक्षक और उप-निरीक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई है. सुबह 4 से 12 बजे तक निरीक्षक महाबीर व उप निरीक्षक जगदीश तथा अजय रहेंगे. वहीं दोपहर 12 से रात 8 बजे तक के लिए उप निरीक्षक अशोक, राम खिलाड़ी, सुरेश बस संचालन की व्यवस्था को देखेंगे.
(Udaipur Kiran)
You may also like
बर्थडे स्पेशल: तीन उपलब्धियां जो अनिल कुंबले को शेन वॉर्न और मुरलीधरन से अलग करती हैं
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां है? जानिए` उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
बांग्लादेश में भारत और पाकिस्तान से भी महंगा क्यों है सोना?
नरक चतुर्दशी 2025: यम दीप जलाने के नियम और महत्व
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी: एक हादसे ने बदल दी सब कुछ