सिलीगुड़ी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान डाक पार्सल वैन से 111 कार्टून शराब जब्त किया। इस मामले में वैन के चालक प्रेम कुमार (25) और सहचालक संतोष कुमार (23) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस को गुप्त सुचना मिली की शराब की बड़ी खेफ सिक्किम से सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार भेजी जा रही है। जिसके बाद देर रात सर्किट हाउस के पास नाका चेकिंग के दौरान बिहार नंबर की एक डाक पार्सल वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वैन से 111 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। शराब से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाने की मांग की
शिवसेना ने संजय राउत पर लगाया अराजकता फैलाने का आरोप, मुंबई पुलिस से की कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश में ऑपरेशन फास्ट: फर्जी सिम की बिक्री में 44 गिरफ्तार
कर्नाटक में 'फूड पॉइजनिंग' के कारण 80 से अधिक स्कूली बच्चे अस्पताल में भर्ती
शादी के करीब एक दशक बाद शोबिज में लौटना आसान नहीं था : गीता बसरा