बांकुड़ा, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बांकुड़ा साइबर क्राइम थाना की पहल पर मंगलवार शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों—किषाण मंडी, नूतनचटी तथा कटजुरिडांगा बसस्टैंड परिसर में जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसे नये प्रकार के साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना था.
अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार साइबर ठग स्वयं को सरकारी अधिकारी या पुलिस विभाग का प्रतिनिधि बताकर लोगों को भयभीत करते हैं तथा “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर उनसे धन की ठगी करते हैं. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे किसी कॉल या संदेश पर विश्वास न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंक संबंधी जानकारी साझा करें.
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति में घबराने के बजाय नजदीकी थाने से संपर्क करें या तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें.
इस अवसर पर पुलिस ने पर्चे वितरित कर नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा आमजन से सजग और सतर्क रहने का आग्रह किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

10 साल ब्रिटेन में रहा, मदरसे में बगैर पढ़ाए ले ली 16 लाख रुपये सैलरी! मौलाना शमशुल हुदा खान की कुंडली

एसआईआर देश के लिए जरूरी, ममता बनर्जी जनता को भ्रमित न करें: तरुण चुघ

Travel Tips: सर्दी के मौसम में करें जयपुर का भ्रमण, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर

Platform Tickets: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर रोकी गई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, जानें क्यों लिया गया यह फैसला, कब तक करना होगा इंतजार?

नजर हटतेˈ ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर﹒





