भागलपुर, 10 मई . नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तेज हवा और घरों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई. समय रहते लोगों ने अपने घरों से घरेलू सिलेंडर को बाहर निकाल लिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. कुछ मवेशी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए. गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने में काफी मदद की. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय अंगद कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक एक कर करीब आधा दर्जन घरों में आग पकड़ किया. जिससे कि बकरी और बाइक सहित लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
'भारत का शुक्रिया, नहीं भूल पाऊंगी ऑपरेशन सिंदूर, 23 साल बाद मिला पर्ल को इंसाफ'- अमेरिकी पत्रकार आसरा का दर्द आंसुओं में छलका
युद्ध विराम पर कैसे बनी सहमति, पाकिस्तान के DGMO ने की फोन पर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से बात फिर...
एनएच 327-ई पर दो बाइक की भीषण टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल
कांग्रेस ने सेना के समर्थन में जिला मुख्यालय में निकाली तिरंगा यात्रा
राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन वर्ष 2024-25 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम