Next Story
Newszop

घर पर आने-जाने से मना करने के बाद भी नहीं माना तो उतार दिया मौत के घाट

Send Push

जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेज थाना पुलिस ने मजह आठ दिन में हत्या का पर्दाफाश कर पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी का विभिन्न जगहों पर पोस्टर चस्पा कार्रवाई की और उसे दस्तयाब कर दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त अमित बुढानिया ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को थाना इलाका क्षेत्र में स्थित नेवटा चलावरियों की ढाणी के पास,प्रेमपुरा रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त पुलिस ने तौफान बैरवा (44) पुत्र भंवर लाल, गांव बीड रामचंद्रपुरा निवासी के रुप में की।

तीन थानों की पुलिस और डीएसटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन इस टीम में तीन थानों की स्पेशल टीम के साथ डीएसटी टीम ने कथक प्रयासों से नेवटा से रेनवाल मांजी रुट सेज से बगरु रीको इलाका,सेज से मुहाना,सेज से अजमेर रोड हाईवे तक के सैकड़ो किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया। इसी के साथ पुलिस ने तकनीकी सहायता,मुखबिर व परंपरागत पुलिसिंग का उपयोग करते हुए मृतक के साथ हुई घटना में संलिप्त शख्स के बारे में सेज,बगरु,भांकरोटा,मुहाना,रेनवाल मांजी आदि स्थानों पर आवश्यक जानकारी जुटाई। इसके अलावा पुलिस ने परिवारजनों,रिश्तेदारों और जानकारों के बारे में जानकारी हासिल की।

ऐसे मिला पुलिस को इनपुट

पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से हत्या के आरोपी बनवारी बैरवा दादिया पालडी परसा को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बनवारी बैरवा (35) पुत्र बद्री प्रसाद नंद विहार कॉलोनी,पहाडियां मोड,रेनवाल मांजी निवासी शराब पीने का आदि है और घुमंतु प्रवृति का है और खाना-बदोश है। एक जगह नहीं टिकता। जांच में सामने आया कि आरोपी सावन माह व भाद्रपद माह में रामदेवरा तीर्थं पर भगवान रामदेवरा दर्शन के लिए जाता है।

रामदेवरा में सादा वर्दी में तैनात टीम ने दबोचा

पुलिस की विशेष टीम को इनपुट मिलने के बाद टीम सादा वर्दी में रामदेवरा पहुंची और आरोपी की तलाश में वहां स्थित होटल,धर्मशाला,रैनबसेरा आदि में उसकी तलाश शुरु की। आरोपी की फोटो और पोस्टर तैयार करवा कर शराब ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को अवगत कराया। जिसके पश्चात विशेष टीम ने आरोपी बनवारी बैरवा को रामदेवरा स्थित शराब के ठेके से दस्याब कर लिया।

इसलिए उतार मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक तौफान बैरवा के गांव में आरोपी बनवारी के परिवार की रिश्तेदारियां होने के कारण एक दूसरे के अच्छे परिचित थे। दोनो रिश्तेदार होने के कारण एक दूसरे का घर पर आना -जाना था। लेकिन तौफान का घर आना बनवारी बैरवा को पसन्द नहीं था। कई बार बनवारी ने तौफान को घर आने-जाने से मना भी किया। लेकिन तौफान नहीं माना।तौफान भी शराब पीने का आदि था। बनवारी बैरवा ,तौफान को बातों में बहलाकर घटना से पूर्व दो बार रेनवाल मांजी से बगरु रीका एरिया तक लेकर आया। लेकिन उसे हत्या करने का मौका नहीं मिला। 8 जुलाई को मृतक तौफान बैरवा अपनी मोटर साईकिल से रेनवाल मांजी गया हुआ था। पीछे से बनवारी बैरवा मृतक के पिता के मोबाइल पर कॉल कर उसके घर आ गया। रेनवाल मांजी में दोनो की मुलाकात हो गई। जिसके बाद बनवारी शराब पीने के बहाने से तौफान को अपने साथ लेकर बगरु के रीको एरिय में आ आ गया। बनवारी बैरवा ने मृतक के पिता का मोबाइल किसी को बेच और उन पैसे तो शराब खरीदी। बनवारी बैरवा ने शराब के नशे में तौफान को घर आने जाने की बात को लेकर उलाहना देने शुरु कर दिया। जिसके बाद दोनो में कहासुनी हो गई। जिसके बाद बनवारी तौफान को मोटर साईकिल से लेकर प्रेमपुरा रोड़ पहुंचा । वहां भी दोनो ने जमकर शराब पी। शराब के नशे में धूत होने के बाद बनवारी ने चाकू से तौफान बैरवा के सीने,पेट और हाथ पर ताबतोड़ वार करना शुरु कर दिया और उसे मौत के घाट उतारने के बाद मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया। जहां से वो रामदेवरा चला गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now