हुगली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुचुड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड स्थित दासपाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह डस्टबिन से एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नगरपालिका के सफाईकर्मी रोज़ाना की तरह जब सुबह डस्टबिन साफ कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक काले रंग की प्लास्टिक थैली पर पड़ी। थैली के अंदर मानव खोपड़ी और कंकाल के अन्य अवशेष दिखाई दिए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चुचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आसपास के स्थानीय निवासियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इलाके में हाल ही में किसी मौत की जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कंकाल बाहर से लाकर तो नहीं फेंका गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
हसीन जहां पर मर्डर अटेम्प्ट का केस, बेटी का नाम भी FIR में! क्या कहती है पुलिस रिपोर्ट?
कर्ज़ मुक्त टायर कंपनी के 10 रुपए से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक में फंड रेजिंग,मल्टीबैगर बन चुका है स्टॉक
Prison Rights- कैदी के पास होते है ये अधिकार, जानिए इनके बारे में
Silver Price- इस देश में मिलती हैं सबसे सस्ती चांदी, जानिए इसके बारे में
बिहार के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा