रामबन, 21 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण रविवार को रामबन में बाढ़ आ गई और तबाही मच गई जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होकर रह गया है. स्थानीय लोगों को पैदल ही अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ रही है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के चलने की कोई संभावना नहीं है. एक भावी दूल्हा जो आज शादी करने का वादा निभाना चाहता है ने अपने परिवार के साथ विवाह स्थल तक पैदल ही यात्रा करने का फैसला किया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहनों के गुजरने में असमर्थ होने के कारण उसने कहा कि उसे पैदल ही लगभग सात किलोमीटर की यात्रा करनी होगी जिसमें चार घंटे से अधिक का समय लगेगा. दूल्हे हशखोर अहमद ने कहा कि मेरी शादी हो रही है और हम नील गगन के लिए जा रहे हैं, कल हुई बारिश के कारण स्थिति ऐसी हो गई है इसलिए अब हमें पैदल ही जाना होगा. हम सुबह 6 बजे अपने घरों से निकले हमने अपनी कारें पास में ही रखीं और अब हम 7-8 किलोमीटर से अधिक पैदल चलेंगे और फिर हम कारों की तलाश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर पत्नी को घर लाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो उन्हें भी अपनी पत्नी को पैदल ही ले जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि भगवान ने जो चाहा वह हो गया, अब अगर पत्नी को लाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो भी हमें पूरा रास्ता पैदल ही तय करना पड़ेगा. दूल्हे ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क को साफ करने का आग्रह किया.
/ सुमन लता
You may also like
आईपीएल 2025 में अब चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी लगभग नामुमकिन : अंबाती रायडू
बिहार चुनाव के मद्देनजर राजद ने आठ नए प्रवक्ता को नियुक्त किया
एजी600 विमान को टाइप प्रमाण पत्र मिला
LIC Raises Stake in Bank of Baroda to 7.05%, Acquires 10.45 Crore Additional Shares
इन राशि वालों के लिए होने वाला है खास रोजगार में होगी वृद्धि आप भी जाने अपना दैनिक राशिफल…