बांसवाड़ा, 25 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कुर्की आदेश के तहत वाहन जब्त नहीं करने की एवज में 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में राजतालाब थाना प्रभारी दिलीपसिंह चारण और उसके सहयोगी, वकील शरीफ खान को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि शरीफ खान ने परिवादी महिला से पहले राजतालाब थाना परिसर में 1 लाख रुपये और फिर शेष 2.5 लाख रुपये उसके घर जाकर वसूले. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पूछताछ के बाद थाना प्रभारी दिलीपसिंह चारण को भी गिरफ्तार कर लिया गया.हालांकि वकील शरीफ को एसीबी ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन सीआई की गिरफ्तारी और पूरे मामले का खुलासा रात करीब 11 बजे किया गया.
एसीबी के एएसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि परिवादिया ने शिकायत दी थी कि राजतालाब थाना पुलिस ने उनके परिवार के खिलाफ कुर्की कार्रवाई करते हुए कुछ वाहन जब्त कर लिए थे. शेष संपत्ति और वाहनों को जब्त न करने तथा भविष्य में कोई परेशानी न देने के बदले सीआई दिलीपसिंह ने वकील शरीफ के माध्यम से 6.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
शिकायत की पुष्टि के लिए 22 और 23 अप्रैल को सत्यापन कराया गया, जिसमें दलाल ने 3.5 लाख रुपये में सौदा तय किया. इसके तहत बुधवार को 1 लाख रुपये थाना परिसर में वसूल लिए गए. गुरुवार को जब शरीफ खान शेष 2.5 लाख रुपये लेने परिवादिया के घर पहुंचा, तब एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद एसीबी टीम ने सीआई दिलीपसिंह के पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर पर भी तलाशी ली. पूरी कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
—————
/ सुभाष