शिमला, 16 मई . जिला शिमला की कोटखाई पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत गुम्मा बाजार के समीप बस स्टैंड के पास दो युवकों के कब्जे से 4.82 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार कोटखाई पुलिस की टीम गुरूवार की रात इलाके में गश्त पर थी. इसी दौरान जब वे गुम्मा बाज़ार में पहुंचे तो स्थानीय बस स्टैंड के पास उन्हें दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 4.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपियों की पहचान आर्यन (23) पुत्र सुभाष निवासी गांव मिहानी मेलठ डाकघर रावलक्यार तहसील कोटखाई जिला शिमला और लवली (29) पुत्र जगदयाल निवासी गांव बनिबासा, डाकघर खुन्नी, उप-तहसील ननखड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत थाना कोटखाई में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाये थे और इसकी आगे कहां सप्लाई करनी थी.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
आखिर क्यों विराट कोहली ने लिया संन्यास? IShowSpeed भी भारतीय खिलाड़ी के फैसले से हैं हैरान
Microsoft Layoffs : 7 साल से कार्यरत महिला कर्मचारी की अचानक छुट्टी,
माउंट आबू में राज्यपाल के ग्रीष्मकालीन प्रवास को लेकर अलर्ट मोड पर सिरोही प्रशासन, शहर की व्यवस्थाएं होंगी चाक-चौबंद
Rashifal 17 may 2025: इस राशि के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी आपको सफलता, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
IPL 2025, RCB vs KKR Match Prediction: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?