बोकारो, 13 अप्रैल . बोकारो में अपराधियों ने एक फल विक्रेता को दिनदहाड़े रविवार को गोली मारकर फरार हो गये. घटना में व्यवसायी बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल व्यावसायी का नाम विवेक कुमार साव बताया जा रहा है. पूरा मामला सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट स्थित फल गोदाम के पास की बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ सुराग जुटाने में लग गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक विवेक कुमार साव को अपराधियों ने उस समय गोली मारी जब वो अपना फल लगाने वाला ठेला निकाल रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए चास स्थित केएम मेमोरियल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
वहीं उसकी पत्नी ने कहा कि वह फल व्यवसायी है और सेक्टर 4 सिटी सेंटर के सब्जी मार्केट में फल का ठेला लगाने का काम करते है. आज जब मेरे पति ठेला लगा ही रहे थे . इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
/ अनिल कुमार
You may also like
IPL 2025: टॉप 3 मोमेंट्स LSG vs CSK मैच में जाने यहां
लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, 200 मरीज विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट
आईपीएल 2025 : धोनी-दुबे के धमाके से टूटी चेन्नई की हार की जंजीर, लखनऊ को पांच विकेट से हराया
अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
15 अप्रैल के दिन इन तीन राशियों को मिल सकते हैं आर्थिक लाभ के संकेत