मुंबई, 04 अप्रैल . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि मुंबई में उत्तरभारतीयों पर हमले किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. महाराष्ट्र की भाषा मराठी है, लेकिन इसके लिए अगर कोई कानून अपने हाथ में लेगा , तो कानून भी अपना काम करेगा. आज ही इसी मुद्दे पर उत्तरभारतीयों का प्रतिनिधिमंडल वकील गुणरत्न सदावर्ते के नेतृत्व में मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मिला. इसके बाद गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि उन्हें जो भाषा आती हैं, वह भाषा मुंबई में बोलेंगे, पुलिस ने इस मामले में विरोध करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चैत्र नवरात्रि शुरु होते समय दादर में स्थित शिवाजी पार्क मेंआम सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में मराठी न बोलना अनिवार्य है. मराठी न बोलने वालों को मनसे कार्यकर्ता अपने हिसाब से कार्रवाई करें. इसके बाद से मनसे कार्यकर्ताओं ने निर्दोष उत्तरभारतीयों को पीटना शुरु कर दिया था. इसी वजह से आज उत्तरभारतीयों का प्रतिनिधिमंडल वकील गुणरत्न सदावर्ते के नेतृत्व में मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मिला था. इस मुलाकात के बाद गुणरत्न सदावर्ते ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई में जिसे जो भाषा में चाहिए बोल सकता है. वे खुद मराठी हैं, लेकिन हिंदी में भी बोलेंगे. उन्होंने आज देवेन भारती से बात की और देवेन भारती ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस तरह का विवाद फैला रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र की भाषा मराठी है, सभी को मराठी बोलने का प्रयास करना चाहिए. लेकिन इसके लिए कानून मौजूद है. अगर कोई गैरकानूनी काम करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून गलत काम करने वालों को सबक सिखाएगा. हालांकि इस संदर्भ में अभी तक मनसे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
—————
यादव
You may also like
प्रधानमंत्री आज मप्र के प्रवास पर, आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे
'ट्रेड वॉर से किसी को फायदा नहीं', यूएस टैरिफ का ब्रिटेन और जापान के प्रधानमंत्रियों ने जताया विरोध
एमपी में ढाबा मालिक का अपहरण, कांग्रेस नेता के बेटे पर मारपीट का आरोप, इस वजह से शुरू हुआ था झगड़ा
job news 2025: स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों के लिए आज ही करें आवेदन, लाखों में मिलेगा आपको पैकेज
मुंबई हमला करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान दे निशान-ए-हैदर... तहव्वुर राणा और हेडली की बातचीत का खुलासा