लखीमपुर खीरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।भीरा थाना क्षेत्र में एक किसान द्वारा धान के खेत में किए गए कीटनाशक छिड़काव से पास के तालाब में पली मछलियों की मौत का मामला सामने आया है।
सोबरन नाम के मछली पालक ने बिजुआ चौकी में शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके तालाब में करीब तीन हजार मछलियां थीं। 4 सितंबर की शाम को उन्होंने मुन्नालाल को तालाब में कुछ डालते देखा। अगली सुबह तालाब में सभी मछलियां मृत मिलीं। इस घटना से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आरोपी मुन्नालाल के बेटे का कहना है कि उनके धान के खेत में कीड़े लगने के कारण कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। बारिश के कारण खेत में भरे पानी के साथ कीटनाशक तालाब में पहुंच गया होगा। उनका कहना है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया।
पीड़ित सोबरन ने बिजुआ चौकी प्रभारी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बिजुआ चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
हरियाणा सरकार ने हमारी योजनाओं को रोका, बाढ़ प्रभावित किसानों को मिले मुआवजा : दीपेंद्र हुड्डा
बाल झड़ना हो` या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
वो जोड़ी, जिसके नाम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई अनंत चतुर्दशी