इंदौर, 2 मई . मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में एक शख्स का हाथ भी कट गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात कनाडिया ब्रिज के पास बायपास पर एक डंपर पलटने से कार उसके नीचे फंस गई. हादसे के बाद पुलिस ने कार को काटकर मृतक को बाहर निकाला. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं जिस शख्स का हाथ कटा है, उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है. कार में सवार आस्था (उम्र 21 वर्ष) और उसकी मां शीतल अग्रवाल (उम्र 55 वर्ष), निवासी महू गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के बाद बायपास पर जाम लग गया. करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात को व्यवस्थित किया. पुलिस ने हादसे के पास पलटे डंपर को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया.
तोमर
You may also like
लहसुन की सिर्फ कलियां कर सकती हैं कमाल! शादीशुदा पुरुष अगर अपनाएं यह नुस्खा, तो जिंदगी हो जाएगी खुशियों से भरपूर 〥
Most Expensive Series On OTT: भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, जिसने OTT पर मचाया धमाल
पहलवान जैसी बॉडी चाहिए तो इस चीज का रोजाना करें सेवन. फिर शरीर बन जाएगा चट्टान और घोड़े आ जाएगी ताकत 〥
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने एफआरयू की प्रभावशीलता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, ग्रामीण आबादी के लिए सिजेरियन डिलीवरी सुविधाओं को बढ़ावा दिया
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी, धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी