अमेठी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी के साथ विकास खंड गौरीगंज के ग्राम बिशुनदासपुर में कृषक बद्री विशाल श्रीवास्तव के खेत में पहुंचकर उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीती तिवारी, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी और ग्रामीण महिलाओं के साथ डॉ प्रियंका मौर्या ने पारंपरिक तरीके से धान की रोपाई भी किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और समाधान का भरोसा दिलाया। डॉ. मौर्या ने निरीक्षण के दौरान एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई), डायलिसिस कक्ष, आपातकालीन वार्ड, महिला वार्ड और चिकित्सक कक्ष समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरओ वाटर कूलर खराब स्थिति में पाया गया, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल नया वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी थी, जिन्हें बदलवाने और नए अग्निशमन यंत्र लगवाने के निर्देश भी मौके पर दिए। इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पांच नवजात बच्चियों के अभिभावकों को बेबी किट वितरित किए और उन्हें बालिका शिक्षा व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह पहल बेटियों के सम्मान और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने माताओं से संवाद करते हुए उन्हें बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील की।
निरीक्षण के पश्चात डॉ. मौर्या ने विकास खंड गौरीगंज के ग्राम बिशुनदासपुर में कृषक बद्री विशाल श्रीवास्तव के खेत में पहुंचकर पारंपरिक तरीके से धान की रोपाई की। ग्रामीण महिलाओं संग खेत में उतरकर उन्होंने खेती-किसानी के महत्व को रेखांकित किया और महिलाओं की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में महिलाएं खेती-किसानी से लेकर घर-परिवार की जिम्मेदारी तक हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं राजस्थान की इस चमत्कारी दरगाह में भी मौजूद हैं जन्नती दरवाजा, जानें इसकी पौराणिक कथा
मालवीय योग में कन्या समेत इन 5 राशियों पर छ्प्पर फाड़कर बरसेगी नारायण की कृपा, वीडियो राशिफल में देखे सभी 12 राशियों का भविष्यफल
शराब के नशे में पिता ने की मां की पिटाई तो बेटे ने कर दी हत्या, फिर पुलिस थाने जाकर कर दिया सरेंडर
आज का धनु राशिफल, 10 जुलाई 2025 : नए अवसर मिलेंगे, जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी
आज का वृश्चिक राशिफल, 10 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा, मुश्किल काम आसान होगा