नागदा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा से लगभग 2 किमी दूर गांव डाबरी में बुधवार को एक युवक और एक युवती का शव मिला। युवक की जेब से कीटनाशक दवाई का पाउच मिला है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया। बिड़ला ग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार के मुताबिक दोनों ताल-आलोट जिला रतलाम के निवासी है। युवती की उम्र 17 वर्ष 10 माह तथा युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष है। संभावना है कि दोनों ने कीटनाशक दवा को पीकर आत्महत्या की है। मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने मंगलवार केा थाना आलोट जिला रतलाम में गुमशुदगी की रिपोंर्ट दर्ज कराई थी। युवक शाम को अपने खेत पर कीटनाशक दवा छिड़कने गया था और सुबह दोनों के शव यात्री प्रतीक्षालय में मिले, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
You may also like
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहनेˈ के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट देखियेˈ किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रही हैˈ नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला-ˈ मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज नेˈ कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई