राजगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विगत दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में छह आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी, मोटरसाइकल पार्टस, एलईडी, तेल के डिब्बे सहित अन्य सामान जब्त किया, जिनकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपये बताई गई है.
थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती ने sunday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिछले दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में ग्राम नाहरदा मंदिर के समीप से घेराबंदी कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनमें लखन (22)पुत्र कंवरलाल मांेगिया निवासी कालाजी की बड़ली, संतराम (45) पुत्र भैरुलाल गुर्जर निवासी चांदपुरा, दुर्गेश(20)पुत्र मदनलाल,विष्णू(18)पुत्र कालू वर्मा, ललित (19)पुत्र गिरधारी वर्मा निवासी सेंदराजागीर थाना भोजपुर और गोपाल (20)पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी भोजपुर शामिल है. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार नकद, 70 हजार के चांदी के गहने, तीस हजार रुपए कीमत मोटरपार्टस, 26 हजार रुपए कीमती 13 तेल के डिब्बे, सोनी कंपनी की एलईडी और गुटखा पाउच बरामद किए, जिसकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपए है. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एएसआई पवनकुमार, प्रआर.जयसिंह मीणा, आर.राजीव गुर्जर, कमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ये हैं वो 5 AI सर्टिफिकेट कोर्स, सीख लिए तो खाली नहीं बैठ सकेंगे! जानिए अच्छी नौकरी के लिए कैसे चुनें
बीसीसीआई और टीम इंडिया ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और लद्दाख प्रशासन को जारी किया नोटिस, 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई
अमेरिकी शटडाउन के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने के दाम
अमेरिका: क्या तुम ठीक हो, दोस्त? सुनते ही भारतीय मूल के मोटेल मालिक के सिर में मार दी गोली